बोनस विवाद में एक और चाय बागान बंद

जलपाईगुड़ी. दुर्गापूजा बोनस को लेकर चाय बगान के मालिक व श्रमिकों के बीच चल रहे विवाद की वजह से एक और चाय बगान बंद हो गया. शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के रायगंज ब्लॉक का विनोद विहारी चाय बगान पूजा बोनस विवाद की वजह से बंद हो गया. सुबह काम करने गये श्रमिक नोटिस बोर्ड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:23 AM
जलपाईगुड़ी. दुर्गापूजा बोनस को लेकर चाय बगान के मालिक व श्रमिकों के बीच चल रहे विवाद की वजह से एक और चाय बगान बंद हो गया. शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के रायगंज ब्लॉक का विनोद विहारी चाय बगान पूजा बोनस विवाद की वजह से बंद हो गया. सुबह काम करने गये श्रमिक नोटिस बोर्ड पर ‘सस्पेंशन ऑफ वर्कर्स’ का नोटिस टंगा देखकर श्रमिक हताश हो गये. दुर्गापूजा से पहले बगान बंद होने से इस बगान के 120 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर महीने की 9 तारीख को श्रमिक व मालिक पक्ष के बीच पूजा बोनस को लेकर बैठक की गयी थी.
बैठक में मालिक पक्ष की ओर से एक साथ पूजा बोनस की रकम न देकर कई किस्तों में दिये जाने का बात कही गयी थी. लेकिन मालिक के इस फैसले को श्रमिकों ने मानने से इनकार कर दिया.
दूसरी ओर शुक्रवार को विनोद विहारी चाय बगान के श्रमिकों ने 19 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर बगान प्रबंधक मुहम्मद जयनूल हक का दिनभर घेराव कर बगान कार्यालय में तालाबंद कर रखा था. प्रबंधक जयनूल हक शाम के छह बजे के आसपास श्रमिकों की मांग पर झूठी सहमति जता कर आजाद होने में सफल हुए. शनिवार की सुबह काम करने आये श्रमिक बागान बंद होने का नोटिस टंगा देखकर दंग रह गये.

Next Article

Exit mobile version