अग्रसेन भवन में 3 नवंबर तक चलेगा स्पर्श चिकित्सा शिविर
सिलीगुड़ी. श्री दादी प्रचार समिति द्वारा 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अग्रसेन भवन में एक स्पर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर सुबह नौ बजे से बारह एवं शाम के साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक चलेगा. इस स्पर्श शिविर में दमा, मधुमेह, कब्ज, गठिया, पथरी, अनिद्रा, बवासीर, रक्तचाप […]
सिलीगुड़ी. श्री दादी प्रचार समिति द्वारा 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अग्रसेन भवन में एक स्पर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.
यह शिविर सुबह नौ बजे से बारह एवं शाम के साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक चलेगा. इस स्पर्श शिविर में दमा, मधुमेह, कब्ज, गठिया, पथरी, अनिद्रा, बवासीर, रक्तचाप आदि का इलाज बिना दवा का प्रयोग किये किया जायेगा. श्री दादी प्रचार समिति की तरफ से आलोक डालमिया ने बताया कि इससे पहले सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा, सेवक रोड आदि कई स्थानों पर शिविर लगाया जा चुका है.
शिविर में रोगियों का इलाज रेकी मास्टर लक्ष्मी नारायण स्वामी, एक्यूप्रेशर व रेकी मास्टर ईशुपाल सिंह भुल्लर, अरबिंद कुमार अंचल, संजना शर्मा तथा अमिता डालमिया करेंगी. शिविर के आयोजन के अलावा इस मौके पर अग्रवाल समाज की ओर से शोभायात्रा भी निकाली गयी.