सिलीगुड़ी: दीपावली की तैयारी शुरू हो गयी हैं. बाजारों में अभी से ही रंग-बिरंगे सजावटी लाइट व मोमबत्ती से दुकानें पट गयी हैं. लोग नये कपड़ों की खरीदारी भी करने लगे हैं. बाजार में हर तरफ रौनक हैं. बाजार में इस वर्ष भी चाइनिज लाइटों की भरमार है. 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के चाइनिज लाइट बाजार में उपलब्ध हैं. इस बार बाजार में पटाखों का स्टॉल नहीं दिख रहा हैं.
क्यों कि पुलिस की ओर से फरमान जारी किया गया है कि सभी पटाखा बेचने वालों को पुलिस से लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया हैं. बिना लाइसेंस कोई भी पटाखा का स्टॉल नहीं लगा सकता हैं.
लाइसेंस मिलने के बाद भी बाजार में कोई पटाखा का स्टॉल नहीं लगेगा. इस वजह से पटाखा व्यवसायी में नाराजगी हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि पटाखा बेचने के लिए पुलिस से लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं. उन्होंनों सुरक्षा को देखते हुए बाजार व भिड़ भाड़ वालें जगहों पर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं.