130 किलो गांजा बरामद

सिलीगुड़ी: दो अलग-अलग घटनाओं में 130 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर 30 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रधान नगर थाना के आइसी राजीव भट्टाचार्य ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 8:30 AM

सिलीगुड़ी: दो अलग-अलग घटनाओं में 130 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर 30 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

इस संबंध में प्रधान नगर थाना के आइसी राजीव भट्टाचार्य ने बताया कि गिरफ्तार युवक बिहार के अररिया का रहने वाला हैं. उन्होंने कहा कि युवक का नाम मोनू सिंह हैं. उसे जंक्शन इलाके से गिरफ्तार किया गया. गांजा किसको देने वाला है. इसकी जांच की जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी थाना पुलिस ने इंदिरा मोड़ इलाके से एक टाटा विस्टा से 100 किलो गांजा जब्त किया.

जब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी हैं. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम बबलू बसाक व रतन शिकारी हैं. इस संबंध में जलपाईगुड़ी के एसपी अमित जवलगी ने कहा कि गांजा कूचबिहार के निशिगंज से लाया गया था. जिसे सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार ले जाने की योजना थी. इसके पहले ही इसकी खबर पुलिस को लग गयी और तस्करों को पीछा कर पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version