Loading election data...

हंगामे के बीच पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण

बर्दवान: काफी हो-हंगामे के बीच बुधवार को बर्दवान नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. पार्षद समीर राय को अध्यक्ष का पद नहीं मिलने से तृणमूल के एक गुट ने व्यापक प्रदर्शन शुरू कर दिया. लेकिन समीर राय ने मंच पर उठकर प्रदर्शनकारी तृणमूल समर्थकों से से आह्वान किया कि 34 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 8:31 AM

बर्दवान: काफी हो-हंगामे के बीच बुधवार को बर्दवान नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. पार्षद समीर राय को अध्यक्ष का पद नहीं मिलने से तृणमूल के एक गुट ने व्यापक प्रदर्शन शुरू कर दिया.

लेकिन समीर राय ने मंच पर उठकर प्रदर्शनकारी तृणमूल समर्थकों से से आह्वान किया कि 34 साल बाद तृणमूल कांग्रेस ने बर्दवान नगरपालिका बोर्ड पर कब्जा किया है. मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह में विज्ञान व तकनीकी मंत्री रविरंजन चटर्जी, कृषि मंत्री मलय घटक, लघु व कुटीर उद्योग मंत्री सपन देवनाथ, पार्टी निरीक्षक आलम दास, जिला परिषद सभाधिपति देबू टूडू ओर जिलाधिकारी डॉ एस मोहन, अतिरिक्त जिलाधिकारी आदि मौजूद थे. तीनों मंत्रियों की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने प्रदर्शन किया. स्पंदन कॉम्प्लेक्स से कुल 35 पार्षदों को नगरपालिका भवन में ले जाया गया.

वहां बंद कक्ष में मंत्री रविरंजन चटर्जी, मंत्री मलय घटक तथा मंत्री सपन देवनाथ की मौजूदगी में सभी पार्षदों की बैठक हुयी. इस दौरान पार्टी के अन्य गुट समर्थकों ने मंत्रियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. राष्ट्रीय सड़क को अवरोध कर दिया. प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

पुलिस ने तीन तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को गिरफ्तार भी किया. लगभग तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. निर्वाचित होने के बाद चेयरमैन डॉ स्वरुप राय ने मीडिया को बताया कि सेवा, इमानदारी, स्वच्छता और ममता को लक्ष्य बनाया गया है. नगरपालिका विशेष रूप से लोगों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित रखेगी. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी हमारी मुख्य पथ निर्देशक है. उनके आदेश पर ही पालिका नियंत्रित होगी. बर्दवान नगरपालिका की दूसरी बैठक में बोर्ड गठित होगा. पालिका उपाध्यक्ष तथा पांच पालिका पार्षदों को निर्वाचित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version