सिलीगुड़ी. गयाराम चाय बागान सहित विभिन्न चाय बागानों के श्रमिकों की समस्या को लेकर मंत्री गौतम देव ने बागान मालिकों तथा चाय श्रमिक यूनियन नेताओं के साथ सोमवार को एक बैठक की.
गयाराम चाय बागान की ओर से बताया गया कि वह लोग यथाशीघ्र चाय श्रमिकों के वेतन, राशन तथा बोनस के मद में बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर देंगे. उन्होंने कुल चार करोड़ रुपये भुगतान करने का आश्वासन दिया.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है. श्रमिकों की समस्या दूर करने की हर कोशिश की जा रही है. सौ दिन रोजगार योजना चालू करने के साथ ही चाय श्रमिकों को नियमित रूप से चावल तथा गेहूं उपलब्ध कराने के लिए वह राज्य के खाद्य मंत्री से बात करेंगे.