युद्ध में इस्तमाल होने वाला पैरा बम नाले से बरामद

सिलीगुड़ी: सेना जिसे युद्ध के मैदान में इस्तमाल करती है, वह घातक बम गुरूवार को अपर बागडोगरा में एक नाले से बरामद हुआ. यह बम पैरासूट से छोड़ा जाता है. इलाकेवासियों की नजर सुबह इस बम पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बम स्कावड टीम ने घटनास्थल पर आकर उसका जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 9:36 AM

सिलीगुड़ी: सेना जिसे युद्ध के मैदान में इस्तमाल करती है, वह घातक बम गुरूवार को अपर बागडोगरा में एक नाले से बरामद हुआ. यह बम पैरासूट से छोड़ा जाता है. इलाकेवासियों की नजर सुबह इस बम पर पड़ी.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बम स्कावड टीम ने घटनास्थल पर आकर उसका जायजा लिया. बम 51 एमएम का था. पैरा बम पर लिखा हुआ था आईएलएलओ लोट नं.

ओडीआर, 0403 -39ए. आर्मी सूत्रो ने बताया कि यह बम काफी घातक था. 900 मिटर तक के चपेटे में यह विस्फोट कर सकता था. बम को लेकर लोगों में दहशत था.

Next Article

Exit mobile version