..इस बार हमेशा के लिए रूठ कर चली गयी पत्नी!
सिलीगुड़ी: पति-पत्नी में तकरार होना लाजमी है. रूठना-मनाना दांपत्य जीवन का एक किसी के लिए सुखद अनुभव है. जिसे वह ताउम्र सहज के रखता है. लेकिन सिलीगुड़ी अदालत के वकील शांतनु सरकार के लिए उनकी पत्नी का रूठना ताउम्र टीस देता रहेगा. कारण सिप्रा (शांतुन सरकार धर्म पत्नी)इस बार हमेशा के लिए रूठ गयी. शांतुन […]
सिलीगुड़ी: पति-पत्नी में तकरार होना लाजमी है. रूठना-मनाना दांपत्य जीवन का एक किसी के लिए सुखद अनुभव है. जिसे वह ताउम्र सहज के रखता है. लेकिन सिलीगुड़ी अदालत के वकील शांतनु सरकार के लिए उनकी पत्नी का रूठना ताउम्र टीस देता रहेगा. कारण सिप्रा (शांतुन सरकार धर्म पत्नी)इस बार हमेशा के लिए रूठ गयी.
शांतुन सरकार ने बताया कि सिप्रा छोटी-छोटी बात पर रूठ जाती थी. और अपने कमरे में बिना खाये-पीये तीन-चार दिन तक कमरे में बंद होकर रहती थी. मैं और मेरा बेटा लाख कोशिश करते, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोलती थी.
वह खुद ही कमरा खोल कर फिर ठीक से बर्ताव करती थी. लेकिन इस बार तीन दिन के बाद वह हमेशा के लिए रूठ कर चली गयी. जब कमरे से गंध आया तो पार्षद सपन दास को इसकी सूचना दी. कमरा तोड़कर देखा गया कि वह पंखे से झूल रही थी. सिलीगुड़ी थाना के ओसी विकास कांति दे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.