सरकारी बस की टक्कर से चाय श्रमिक की मौत
जलपाईगुड़ी : जिले के असम मोड़ के निकट एक सरकारी बस कीटक्कर से एक चाय श्रमिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जलपाईगुड़ी के करलाभैली चाय बागान निवासी मिठू मुंडा (30) के रूप में की गयी. मिठू मुंडा इस चाय बागान का स्थानी कर्मचारी था. जानकारी के अनुसार मिठू सिलीगुड़ी जाने के लिए असम […]
जलपाईगुड़ी : जिले के असम मोड़ के निकट एक सरकारी बस कीटक्कर से एक चाय श्रमिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जलपाईगुड़ी के करलाभैली चाय बागान निवासी मिठू मुंडा (30) के रूप में की गयी. मिठू मुंडा इस चाय बागान का स्थानी कर्मचारी था. जानकारी के अनुसार मिठू सिलीगुड़ी जाने के लिए असम मोड़ के निकट बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ा था. कूचबिहार से सिलीगुड़ी जा रही एक सरकारी बस उसे धक्का मार कर फरार हो गयी.
इस टक्कर से मिठू बुरी तरह जख्मी हुआ. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे जलपाईगुड़ी के जिला अस्पताल पहंुचाया. लेकिन प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय सड़क को अवरूद्ध किया, लेकिन कुछ देर बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.