मालदा : बम बनाते समय अचानक फट जाने से एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि घटना में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान का बेटा बुरी तरह घायल हो गया. नवमी की रात करीब 11 बजे यह घटना कालियाचक थानांतर्गत जलालपुर ग्राम पंचायत के अधीन फतेहपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मलिन शेख (50) है और उसका घर जलालपुर गांव में है.
वह हॉकर था. इसके अलावा वह मजदूरों की सप्लाई भी करता था. घायल व्यक्ति का नाम मुकुल शेख (35) है. वह जलालपुर पंचायत के कांग्रेस प्रधान खेजामुद्दीन अहमद का पुत्र है. वह बाहर काम करता है और इन दिनों बकरीद की छुट्टी पर घर आया हुआ था. बम से उसकी छाती, पेट व आंखों पर काफी चोटें आयी हैं.
उसे मालदा के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. ग्राम पंचायत प्रधान खेजामुद्दीन अहमद का कहना है कि उनका पुत्र एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर कासिम बाजार गया हुआ था.
वहां से दोनों घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर बम से हमला किया है. बाइक मलीन शेख चला रहा था. बम लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है. पंचायत प्रधान ने दावा िकया कि दोनों बम नहीं बना रहे थे, बल्कि बदमाशों ने दोनों पर हमला किया. घटना के समय वह मालदा में थे. खबर मिलते ही वह कालियाचक पहुंच गये.
किसने बम से हमला किया, इस बारे में वह कुछ भी नहीं बता रहे हैं. दूसरी तरफ, पुलिस ने कहा है कि यह बम से हमले की घटना नहीं है. प्रधान के घर के पीछे स्थित आम बागान में दोनों युवक बम बना रहे थे. इसी दौरान बम के फट जाने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. इधर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा है कि बम विस्फोट की इस घटना की जांच कालियाचक थाने की पुलिस कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.