एयरसेल ने जारी किया नया डाटा टैरिफ
सिलीगुड़ी: डाटा मार्केट में बढ़त बनाने को लेकर एयरसेल ने एकीकृत डाटा टैरिफ अपने ग्राहकों के लिए जारी किया है. टूजी व थ्रीजी सेवाओं का लाभ भी इसी टैरिफ में उठाया जा सकेगा. इस नये टैरिफ के जारी होने से देश की यह पहली कंपनी बन गयी है जो एकीकृत इंटरनेट पैक अपने ग्राहकों को […]
सिलीगुड़ी: डाटा मार्केट में बढ़त बनाने को लेकर एयरसेल ने एकीकृत डाटा टैरिफ अपने ग्राहकों के लिए जारी किया है. टूजी व थ्रीजी सेवाओं का लाभ भी इसी टैरिफ में उठाया जा सकेगा. इस नये टैरिफ के जारी होने से देश की यह पहली कंपनी बन गयी है जो एकीकृत इंटरनेट पैक अपने ग्राहकों को दे रही है.
इसके साथ ही एयरसेल ने 27 रुपये में सात दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट पैक भी पेश किया है.
128 रुपये में एक महीने तक एक जीबी का इंटरनेट एक्सेस (टूजी व थ्रीजी) भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. एयरसेल के रिजनल बिजनेस प्रमुख (पूर्व) विराद कौल ने बताया कि उनके नये टैरिफ से ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा. इससे इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी.