सिलीगुड़ी: शहर में काली पूजा की तैयारी बहुत ही जोरशोर से चल रही हैं. बाजार में भी रौनक देखी जा रही हैं. वहीं प्रशासन की ओर से काली पूजा की अनुमति के लिए बाघाजतिन पार्क में 27 से 28 अक्टूबर को स्टॉल लगा कर पूजा की अनुमति दी जायेगी.
हर थाने का अलग-अलग स्टॉल होगा. इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी अमित सिंह ने तीन दिनों में सभी को पूजा कमेटियों को अनुमति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि काली पूजा के दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गयी हैं.
श्री सिंह ने कहा कि वारेंटियों की गिरफ्तारी अभी से ही तेज कर दी गयी हैं. साथ ही हर थाने को नाका चेकिंग लगा कर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं दूसरी ओर प्रतिबंधित पटाखों के कारोबार करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं. श्री सिंह ने कहा कि शहर में पुलिस के अनुमति के बिना पटाखा कोई भी नहीं बेंच सकता हैं.
यदि किसी को अनुमति भी मिली तो उसे शहर के बाहर बेचने के लिए अनुमति मिलेगी. उन्होंने कहा कि शहर के सभी होटलों, लॉजों व भिड़ भाड़ वालें जगहों पर पुलिस की विशेष नजर हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम भी बनायी गयी हैं. जो अभी से ही शहर में चौकसी बरत रही हैं.