19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन के अंदर हो गयी महानंदा घाट की सफाई

सिलीगुड़ी़: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दो दिनों के अंदर ही सिलीगुड़ी में महानंदा नदी के घाट की साफ सफाइ हो गयी़ नगर निगम ने युद्ध स्तर पर काम कर लाल मोहन मौलिक घाट की सफाइ कर दी़. इस घाट को देखने के बाद कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है कि यहां दो दिनों […]

सिलीगुड़ी़: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दो दिनों के अंदर ही सिलीगुड़ी में महानंदा नदी के घाट की साफ सफाइ हो गयी़ नगर निगम ने युद्ध स्तर पर काम कर लाल मोहन मौलिक घाट की सफाइ कर दी़.

इस घाट को देखने के बाद कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है कि यहां दो दिनों पहले 400 से भी अधिक दुर्गा प्रितमाओं का विसर्जन हुआ होगा़ 25 तारीख रविवार को देर रात तक यहां प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ़ पुलिस प्रशासन ने भी उसी दिन ही सभी प्रतिमओं का विसर्जन का फरमान जारी किया था़ इसी वजह से समस्त पूजा कमेटियों ने उसी दिन अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया़ प्रतिमा विसर्जन के साथ ही नगर निगम ने भी घाटों की सफाइ करनी शुरू कर दी़.

कल सोमवार को महानंदा घाटों की अधिकांश साफ सफाइ पूरी कर ली गयी थी़ थोड़ा बहूत जो काम बचा हुआ था वह आज पूरा हो गया़ सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी इसके लिए नगर निगम के सफाइ कर्मियों को बधाई भी दी है़ इस बीच,दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही अब सिलीगुड़ी में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है़ इसके लिए महानंदा नदी पर छठ घाट घेरने का काम शुरू हो गया है़ आज सुबह से ही भारी संख्या में लोग महानंदा नदी पर विभिन्न इलाकों में छठ घाट घेरने में लग गये थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें