कोलकाता लौंटी मुख्यमंत्री
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल की पांच दिवसीय दौरा पूरा कर राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी शनिवार की शाम कोलकात के लिए रवाना हो गयीं. पांच दिनों के दौरे में मुख्यमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जिसमें सबसे मुख्य पहाड़ की समस्या को लेकर बैठक थी. अंतिम दिन माटीगाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल की पांच दिवसीय दौरा पूरा कर राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी शनिवार की शाम कोलकात के लिए रवाना हो गयीं. पांच दिनों के दौरे में मुख्यमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
जिसमें सबसे मुख्य पहाड़ की समस्या को लेकर बैठक थी. अंतिम दिन माटीगाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहाड़ की समस्या मिट गयी है. अब पहाड़ व समतल का विकास एक साथ चलेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ में 30 व 60 करोड़ रुपये खर्च विद्युत का दो सब-स्टेशन बनाया जायेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि पैसे की कमी से किसी परियोजना को बंद नहीं किया जायेगा. विकास के मामले में देश में बंगाल को एक नंबर राज्य बनाना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में पर्यटन का और विकास किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी में एक नये अस्पताल के जमीन दे गयी है.
परिवहन विभाग का आंचलिक आफिस सिलीगुड़ी में बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खोड़ीबाड़ी में मॉडल स्कूल व गोरुबथान में आइटीआइ का निर्माण होगा. आज उन्होंने कई परियोजनाओं का उदघाटन भी किया. राज्य में हो रही लगातार बारिश पर मुख्यमंत्री ने चिंता भी जतायी. उन्होंने सिलीगुड़ी से ही फोन पर नगरपालिका मंत्री, कोलकता के मेयर व मुख्य सचिव से बात की. उन्होंने जल निकासी के लिए पूरे दम से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने को भी कहा.