20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टंट देख कर दिल की धड़कन तेज हो गयी

सिलीगुड़ी: जिंदगी एक बार मिलती है! इसलिए जीवन का हर रस लेना चाहिए. वह भी पूरी तरह निचोड़ के. और उसमें रोमांच का तरका हो, तो क्या कहना! रोमांचक व हैरतअंगेज काम को युवा दिल अक्सर कहता है,‘ जस्ट डू इट’. और उस अजीब -गरीब काम को करने के बाद जो मजा मिलता है, उसे […]

सिलीगुड़ी: जिंदगी एक बार मिलती है! इसलिए जीवन का हर रस लेना चाहिए. वह भी पूरी तरह निचोड़ के. और उसमें रोमांच का तरका हो, तो क्या कहना! रोमांचक व हैरतअंगेज काम को युवा दिल अक्सर कहता है,‘ जस्ट डू इट’. और उस अजीब -गरीब काम को करने के बाद जो मजा मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पुणो के स्टंट मास्टर बीजू और पद्मा प्रशांत जीवन में रोमांच की झप्पी लेकर ही जीते है.

और इनके स्टंट को देखकर दिल चिल्ला उठता है. केटीएम ड्यूक पर सवार स्टंट मास्टर ने सिटी सेंटर के प्रांगण में एक चक्के पर सवार होकर, बाइक पर सोकर हवा में बाइक को उछालते हुऐ एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाया. लेकिन यह रोमांचक दृश्य को शमां बस 15 मिनट तक ही रहा.

बारिश के आने से इस रोमांचक खेल को रोकना पड़ा. इस अवसर बजाज ओटो के क्षेत्रीय प्रबंधक निगम मानसुख, केटीएम के एमडी राजेंद्र लखोटिया, राहुल लखोटिया, ललीत बिहानी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें