वारदात की बड़ी योजना हुई विफल, उत्तर प्रदेश के दो कुख्यात अपराधी पकड़ाये
मालदा़ मालदा में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने का बदमाशों का मंसूबा पुलिस ने विफल कर दिया है़ पुलिस ने इस संबंध में अग्नेयास्त्र सहित उत्तर प्रदेश के दो कुख्यात बदमाशों को धर-दबोचा है़ इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने इन दोनों को मालदा टाउन स्टेशन इलाके से गिरफ्तार किया है़ इनके पास से दो […]
मालदा़ मालदा में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने का बदमाशों का मंसूबा पुलिस ने विफल कर दिया है़ पुलिस ने इस संबंध में अग्नेयास्त्र सहित उत्तर प्रदेश के दो कुख्यात बदमाशों को धर-दबोचा है़ इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने इन दोनों को मालदा टाउन स्टेशन इलाके से गिरफ्तार किया है़ इनके पास से दो पाइपगन तथा दो कारतूस बरामद किये गये है़ं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन दोनों बदमाशों के साथ कई स्थानीय बदमाश भी थे जो पुलिस की दबिश के दौरान भागने में कामयाब रहे़ यह लोग संभवत: किसी ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे थे़ उसके पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इनको धर-दबोचा़ पुलिस ने बताया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम रवि माली (24) तथा शंकर माली (30) है़.
यह लोग उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला अंतर्गत पनकी के रहने वाले है़ं इसके अलावा इनके बैग से कई मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड, नकली परिचय पत्र, हैंड ग्लब्स, मुंह ढकने के लिए नकाब आदि बनामद किये गये है़ं यह सब देखने के बाद ही पुलिस को लगता है कि यह लोग ट्रेन में डकैती करने की योजना बना रहे थे़ इस बीच, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग सुपारी किलर भी हो सकते है़ं किसी ने किसी की हत्या के उद्देश्य से इनको यहां लाया होगा़ इससे पहले भी यहां अन्य राज्यों से सुपारी किलर आ चुके है़ं हाल ही में झारखंड के एक सुपारी किलर की यहां से गिरफ्तारी हुई थी़