सिलीगुड़ी : त्यौहारों को मौसम अपने पूरे सुरूर पर है. कालीपूजा की तैयारी हो रही है. और बाजार में दीयों, पटाखों की जोरदार बिक्री भी शुरू हो चुकी है. मेल–मिलाप का यह विशेष समय है. इसे देखते हुये रविवार को पंजाबीपाड़ा स्थित ब्राइट एकेडमी में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.
विद्यालय परिसर को दीपों और अल्पना से सजाया गया था. एकेडमी के निदेशक संदीप घोषाल ने बताया कि दीपावल दिल से मनाने वाला त्यौहार है. पटाखे पर हजारों खर्च करने से उत्सव नहीं मनाया जाता. इस गरीब देश में नागरिकों को पैसा का सदुपयोग करना चाहिए. इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और सभी शाखाओं के शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे.