– पुलिस कमिश्नर का निर्देश
– सुरक्षा को ध्यान में रख कर पुलिस ने उठाया कदम
– पटाखा व्यवसायियों की परेशानी बढ़ी
सिलीगुड़ी : आतिशबाजी का शौक पूरा करने के लिए अदि आप को पटाखा की खरीदारी करनी है तो शहर से बाहर मालागुड़ी पुलिस लाइन में जाना पड़ेगा. शहर के अंदर आप को कहीं भी पटाखें नहीं मिलेंगे. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पटाखा व्यवसायी सुदीप्त भौमिक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के जयरमन का निर्देश है कि पटाखा कोई भी शहर में नहीं बेच सकता हैं.
इस वजह से पुलिस लाइन में ही पटाखें की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर से मिल कर कहा गया कि शहर के अंदर कई मैदान है जहां पर पटाखें की बिक्री करने की अनुममि मिले तो अच्छा होगा. पर पुलिस कमिश्नर ने अनुमति देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शरह में 250 पटाखा व्यवसायी है.
जिनमें से 50 लोगों को ही पटाखा बेचने की अनुमति मिली हैं. उन्होंने कहा कि अचानक ऐसा नियम पुलिस को लागू नहीं करना चाहिए. पहले से कोई खबर होती तो कोई दूसरा कदम उठया गया होता. अब तो समय भी नहीं हैं. श्री भौमिक ने कहा कि पुलिस मैदान में कुल 50 स्टॉल बनाये गये हैं. जहां पर पटाखे मिलेंगे. पटाखों की बिक्री 30अक्टूबर से शुरू होगी. जो तीन नवंबर तक चलेगी.
वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटाखें बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि पटाखें बेचने के लिए पटाखा व्यवसायी को पुलिस लाइन में जगह मुहैया करायी गयी हैं.