133 करोड़ का प्रोजेक्ट रद्द
कुल्टी के पेयजल संकट का नहीं हुआ समाधान आसनसोल : कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्त्ति समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से प्रस्तावित 133.71 करोड़ की योजना रद्द कर दी गयी है. इसके लिए नया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा […]
कुल्टी के पेयजल संकट का नहीं हुआ समाधान
आसनसोल : कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्त्ति समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से प्रस्तावित 133.71 करोड़ की योजना रद्द कर दी गयी है.
इसके लिए नया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा गया है. नये डीपीआर की मंजूरी की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
इसे वर्ष 2009-10 के मार्च में मंडूरी दी गयी थी. परियोजना क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की ओर से नियुक्त नोडल एजेंसी आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के चेयरमैन डॉ निखिल चक्रवर्ती ने इसकी पुष्टि की. इस परियोजना के लंबित होने का मुख्य कारण राजनीतिक क्रेडिट रहा है. इसके कारण इस परियोजना का भविष्य अधर में लटक गया हैं.