सिलीगुड़ी. मां संतोषी घाट छठ पूजा सेवा समिति ने छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पांच नंबर वार्ड के महानंदा नदी के एक नंबर मां संतोषी घाट पर सेना निर्मित लोहे के अस्थायी सेतु की मांग की है.
इस मांग को लेकर समिति ने सिलीगुड़ी के महकमा अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है. समिति के प्रतिनिधियों ने एसडीओ को घाट की वास्तविक स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा के दौरान घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. प्रत्येक साल श्रद्धालुओं की यह संख्या लाखों में होती है.
छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के घाट तक पहुंचने के लिए बांस के एक अस्थायी सेतु का निर्माण किया जाता है जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है. समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता का कहना है कि छठ पूजा के दौरान ही पटना में बांस निर्मित सेतु के टूटने से मची भगदड़ में अनेक मौतें हो गयी थीं. ऐसी घटना सिलीगुड़ी में भी न हो, इसके लिए समिति की ओर से पहले सेना के क्षेत्रीय मुख्यालय सुकना से संपर्क साधा गया था. लेकिन सैन्य अधिकारियों ने जिला अधिकारी या फिर एसडीओ की पहल के बाद ही सेतु निर्माण किये जाने की बात कही. एसडीओ ने ज्ञापन स्वीकार कर सेना से बातचीत करने का आश्वासन दिया. इस दौरान समाजसेवी बिपिन विहारी गुप्ता, समिति के सचिव राजकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश राय, प्रदीप प्रसाद, दो नंबर घाट के प्रवक्ता गुड्डू सिंह के अलावा अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे.