सिलीगुड़ी: एक गुप्त सूचना के आधार पर 27-28 अक्तूबर की दरम्यानी रात को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कादिरगंज सीमा चौकी के जवानों ने 28 बांग्लादेशियों को धर दबोचा़ खबर थी कि कुछ बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार जमा हो रहे हैं और भारत में घुसपैठ करने की मौके की तलाश में हैं. कुछ दलालों की मदद से 28 बांग्लादेशियों ने फट्टे के सहारे तारबंदी पार की, तभी घात लगाये जवानों ने सभी को हिरासत में ले लिया़ इसमें सभी पुरुष हैं और ज्यादातर की उम्र 15 से 25 साल के बीच है़.
प्राथमिक पूछताछ से पता चला कि उन्हें दालदुता नामक बांग्लादेशी नागरिक जो कि ठाकुर गांव (बांग्लादेश) का निवासी है़ उसने 600 रुपये प्रति व्यक्ति पश्चिम बंगाल के दालखोला तक पहुंचाने की दलाली ली थी और पंजाब में ईंट भट्ठे में काम दिलाने का वादा किया था़ लेकिन यह दलाल उनके साथ नहीं आया़ इन लोगों की तलाशी के दौरान 12620 रुपये तथा 10 मोबाइल, पहचान-पत्र तथा निजी सामान मिला है. इसी तरह की घटना में 26 अक्टूबर को 18 बांग्लादेशियों को फूलबाड़ी सीमा चौकी से पकड़ा गया था़