मालदा़: घर के सामने जुए के खेल का विरोध करना एक दंपती को काफी भारी पड़ गया़ दो बदमाशों ने दंपती को चाकू से गोद दिया़ हालांकि किसी तरह से दोनों की जान बच गयी. बुधवार की रात यह सनसनीखेज घटना मालदा शहर से 35 किलोमीटर दूर हबीबपुर थाना क्षेत्र के ऋषिपुर ग्राम पंचायत के अधीन दक्षिण चांदपुर गांव में घटी है़ आरोप है कि बदमाशों ने गृह वधू के साथ बलात्कार की भी कोशिश की़ नाकाम रहने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया़ दोनों को ही घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है़.
हालांकि पति सुभाष मंडल को मामूली चोटें आयी हैं और डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है़ हालांकि गृह वधू की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है़ गृह वधू के पति सुभाष मंडल (40) ने इस मामले में स्थानीय 6 बदमाशों के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायज दर्ज करायी है़ हालांकि पुलिस किसी को पकड़ने में कामयाब नहीं रही है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह वधू अपने पति सुभाष मंडल तथा चार बच्चों के साथ घर में रहती है़ सुभाष मंडल पेशे से वैन चालक है़.
बुधवार की रात वह वैन लेकर जब घर आया, तो उसके घर के दरवाजे के सामने कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, उन्होंने इसका विरोध किया़ तभी एक जुआरी ने उनके साथ जम कर मारपीट की और लौट गये़ कुछ देर बाद और भी कई युवक वहां आ गये और सुभाष मंडल के घर पर हमला बोल दिया़ घर में तोड़फोड़ की और गृह वधू के साथ बलात्कार की भी कोशिश की़ असफल रहने पर चाकू से हमला कर दिया़ बदमाशों के इस तांडव के दौरान घर के बच्चे चिखने-चिल्लाने लगे़ आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये़ भीड़ लगते देख सभी बदमाश फरार हो गये़ सुभाष मंडल का कहना है कि हर दिन ही उनके घर के सामने जुआरी इकट्ठे होते है़ं .
कई बार उन्होंने जुआरियों को हटने के लिए कहा था़ लेकिन वह लोग नहीं माने़ इस घटना को लेकर हीरू मंडल, मंगल मंडल, मिथुन मंडल, कार्तिक मंडल सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़ सुभाष मंडल को आशंका है कि बदमाश फिर से हमला कर सकते है़ं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है़