8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली, काली व छठ पूजा आयोजक कमेटियों को प्रशासन का सख्त निर्देश

सिलीगुड़ी. दीपावली, काली, छठ पूजा व अन्य त्योहार शांति व सुरक्षा के साथ मनाने के लिए प्रशासन की ओर से आयोजक कमेटियों को सख्त निर्देश दिया गया है. यह निर्देश सिलीगुड़ी महकमा अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा, डीसीपी (ट्रैफिक) श्यामा सिंह, अग्निशमन केंद्र के अधिकारी विष्णु प्रसाद […]

सिलीगुड़ी. दीपावली, काली, छठ पूजा व अन्य त्योहार शांति व सुरक्षा के साथ मनाने के लिए प्रशासन की ओर से आयोजक कमेटियों को सख्त निर्देश दिया गया है. यह निर्देश सिलीगुड़ी महकमा अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा, डीसीपी (ट्रैफिक) श्यामा सिंह, अग्निशमन केंद्र के अधिकारी विष्णु प्रसाद धर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली विभाग व सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों ने दिया है. एसडीओ ने साफ कहा है कि कानून के दायरे में रहकर ही उत्सव मनायें, अन्यथा खमियाजा भुगतना पड़ेगा. शांति, सुरक्षा व पर्यावरण से खिलवाड़ करनेवालों की खैर नहीं है.

कानून को ताक पर रखकर उत्सव मनानेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. स्थानीय बर्दमान रोड स्थित शिवम् पैलेस में आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान एसडीओ अपने चिर-परिचित अंदाज में आयोजक कमेटियों के साथ हंसी-ठिठोली करते हुए दुर्गोत्सव व मुहर्रम की तर्ज पर ही अन्य उत्सवों में भी शांति, सांप्रदायिक सद्भावना व सुरक्षा की मिसाल पेश करने तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. एसडीओ ने एकबार फिर जहां छठ पूजा आयोजक कमेटियों से जबरन घाट दखल कर न बेचने की हिदायत दी. उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से पांच प्रमुख घाटों पर चिकित्सा शिविर लगाने एवं एक कॉल पर ही मिनटों में ही सरकारी व गैर-सरकारी एंबुलेंस परिसेवा दिये जाने का एलान किया. वहीं, सीपी मनोज वर्मा ने जबरन चंदा वसूलने वालों, लूट-खसोट करनेवालों, मनचलों, जुआरी, शराबी व अन्य असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि 90 डेसिबल से अधिक आवाज वाले प्रतिबंधित पटाखे बजानेवालों व बेचनेवालों को भी नहीं बख्शा जायेगा. साथ ही पूजा आयोजक कमेटियों को सुरक्षा के मद्देनजर मंडपों की तैयारी में बांस बांधने के लिए केवल नारियल रस्सी का इस्तेमाल करने व जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगाने की विनती की.

पूजा के दौरान रात को 10 बजे के बदले एक घंटा अतिरिक्त म्यूजिक बजाने एवं लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए आयोजक कमेटियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विशेष अनुमति लेनी होगी और आवाज का मापदंड 65 डेसिबल तय किया गया है. वहीं, बिजली विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आगामी पांच व छह नवंबर को दिपावली व काली पूजा की अनुमति लेने एवं छठ पूजा के लिए तीन दिन पहले 14 नवंबर को अनुमति लेनी होगी. प्रशासनिक बैठक के दौरान पूजा व उत्सव मनाने के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं से आयोजक कमेटियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को वाकिफ कराया. सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel