सिलीगुड़ी: यूरोपियन तकनीक और मानक पर आधारिक लेमिनेटेड बैग में अब हिमाली सिमेंट उपभोक्ताओं को मिलेग. निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि इस बैग की खासियत यह है कि यह डैंप प्रूफ है. सिमेंट इससे खराब नहीं होगा. इस बैग में किसी तरह की सिलाई नहीं है.
इसकी प्रिटिंग आकर्षक है. उन्होंने आगे बताया कि सिमेंट की गुणवत्ता के कारण इसका उत्पादन 250 मैट्रिक प्रतिदिन टन से बढ़कर अभी 600 मैट्रिक टन प्रतिदिन बढ़ा दिया गया है.
बिहार, सिक्किम, भूटान के विभिन्न परियोजनाओं में इस सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है. हिमाली सिमेंट के 200 से ऊपर डीलर्स है. इस मीट में कंपनी के राजेश गुप्ता व संजय गुप्ता उपस्थित थे.