सिलीगुड़ी: वार्ड 11 और वार्ड 31 में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, तृणमूल और वाममोरचा अपना-अपना उम्मीदवारों की घोषणा के साथ जोरदार चुनाव प्रचार कर रहें है. वार्ड 31 में हरेक घर में जाकर मतदाताओं से अपना वोट देने की मांग कर रहें है.
वहीं वार्ड 11 में व्यवसायियों को पुचकार जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस के उम्मीदवार सौरभ भट्टाचार्य ने वार्ड 11 के लिए और वार्ड 31 के लिए पीयू भट्टाचार्य ने अपना पर्चा भरा. पीयू 31 नं. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी है. वहीं सौरभ कांग्रेस के कर्मठ कार्यकत्र्ता और वार्ड कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके है.
सौरभ भट्टाचार्य ने बताया कि वार्डवासी दलबदलू पार्षद नांटू पाल से तंग आ चुके है. व्यवसायियों की हजारों समस्या है, लेकिन वे जस की तस बनी हुई है. तृणमूल नगर निगम में केवल बाधा देने का काम करती है. तृणमूल उम्मीदवार नांटू पाल ने भी आज अपना परचा दाखिल किया. तृणमूल की ओर से एक रैली भी निकाली गयी. नांटू पाल का कहना है कि जनता के मैं करीब रहा हूं. वह मुङो निराश नहीं करेंगे. मैं इस वार्ड से फिर जीतूंगा.
वार्ड 31 में पीयू भट्टाचार्य, दीपा विश्वास और जोना बख्शी तीनों महिला उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी चोटी की मेहनत कर रही है. रोजाना इस वार्ड में सभा और रैली आम बात हो गयी है. बड़े नेता यहां पर डेरा डाल कर बैठे रहते थे. वैसे पार्षद चैताली सेन शर्मा उर्फ हसनू के इस्तीफा देने के बाद इस वार्ड में कोई झांकने भी नहीं आता था. बिना पार्षद के इस वार्ड में आज-कल राजनीति मेला जोर-शोर से चल रही है.