तेंदूए होने की फैली अफवाह, निकला कुत्ता
सिलीगुड़ी: शहर के दक्षिण सुभाषपल्ली में मंगलवार की दोहपहर अचानक अफवाह फैल गयी कि एक घर में तेंदूआ घुस गया हैं. इसकी खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हो गया. लोगों के वजह से आस पास की सड़कें जाम हो गयी. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस […]
सिलीगुड़ी: शहर के दक्षिण सुभाषपल्ली में मंगलवार की दोहपहर अचानक अफवाह फैल गयी कि एक घर में तेंदूआ घुस गया हैं. इसकी खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हो गया.
लोगों के वजह से आस पास की सड़कें जाम हो गयी. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद इसकी खबर बैकुंठपुर फॉरेस्ट विभाग को दी गयी. वहां से वाइल्ड लाइफ की एक टीम पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुशील दास गुप्ता के घर में तेंदूए को बंद किया गया हैं. वाइल्ड लाइफ की टीम सहमते हुए घर के उस कमरे तक पहुंची. जहां तेंदूआ होने की खबर थी. पूरे सतर्कता के साथ जब गेट पर जाल लगा कर कमरे का दरवाजा वनकर्मियों ने खोला तो कमरे से कुत्ता निकला.
वहीं जिन लोगों ने तेंदूए होने की खबर पर कमरे को बंद किया था. उन लोगों ने कहा कि जब कमरे में घूस रहा था तो कुत्ता नहीं तेंदूआ ही दिख रहा था. ऐसा नहीं लगा कि कुत्ता हैं. इस संबंध में डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा कि कोई तेंदूआ नहीं पाया गया.