आज से सजेंगी पुलिस लाइन में पटाखों की दुकानें
सिलीगुड़ी: आतिशबाजी का शौक रखने वाले बुधवार से पटाखों की खरीदारी मालागुड़ी स्थित पुलिस लाइन से कर सकते हैं. बुधवार से पुलिस लाइन में पटाखें की दुकाने सज जायेंगी. कुल 50 पटाखें का स्टॉल लगाया गया हैं. इन स्टॉलों में प्रतिबंधित पटाखें नहीं मिलेंगे. इस पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी. वहीं बहुत से व्यवसायिओं […]
सिलीगुड़ी: आतिशबाजी का शौक रखने वाले बुधवार से पटाखों की खरीदारी मालागुड़ी स्थित पुलिस लाइन से कर सकते हैं. बुधवार से पुलिस लाइन में पटाखें की दुकाने सज जायेंगी.
कुल 50 पटाखें का स्टॉल लगाया गया हैं. इन स्टॉलों में प्रतिबंधित पटाखें नहीं मिलेंगे. इस पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी. वहीं बहुत से व्यवसायिओं को पटाखें बेचने के लिए स्टॉल नहीं मिल पाया हैं. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो पहले आया उसको स्टॉल मिल गया. जो बाद में आया उसे ही स्टॉल नहीं मिल पाया हैं.
वहीं दूसरी ओर पटाखा व्यवसायी पुलिस की इस व्यवस्था से खुश नहीं हैं. पटाखा व्यवसायी सुदीप्त भौमिक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के जयरमन का निर्देश है कि पटाखा कोई भी शहर में नहीं बेच सकता हैं. इस वजह से पुलिस लाइन में ही पटाखें की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि शरह में 250 पटाखा व्यवसायी है. जिनमें से 50 लोगों को ही पटाखा बेचने की अनुमति मिली हैं. उन्होंने कहा कि अचानक ऐसा नियम पुलिस को लागू नहीं करना चाहिए. श्री भौमिक ने कहा कि पुलिस मैदान में कुल 50 स्टॉल बनाये गये हैं. जहां पर पटाखें बिकेंगे. बुधवार को शुरू होगी जो 3 नवंबर तक चलेगी.