पानी से मेंढ़क का बच्चा निकलने पर लोगों ने
सिलीगुड़ी: वार्ड 18 सहित सिलीगुड़ी अस्पताल में स्पलाई वाटर से मेंढ़क का बच्च निकलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. 21 मई को भी इस इलाके से मेंढ़क का बच्चा पानी से निकला था. सोमवार को वार्ड पार्षद निखिल साहनी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मेयर गंगोत्री दत्ता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन […]
सिलीगुड़ी: वार्ड 18 सहित सिलीगुड़ी अस्पताल में स्पलाई वाटर से मेंढ़क का बच्च निकलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. 21 मई को भी इस इलाके से मेंढ़क का बच्चा पानी से निकला था.
सोमवार को वार्ड पार्षद निखिल साहनी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मेयर गंगोत्री दत्ता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
मेयर ने आश्वासन दिया कि पीएचई विभाग इस विषय को जांच कर रही है. कुछ लोग सप्लाई वाटर को स्टोर करते है. टंकी की सफाई नहीं करते. इस कारण यह स्थिति हुई है.