सिलीगुड़ी: जलपाइगुड़ी अगिAशमन विभाग पर सिविल डिफेंस वोलेंटीयर्स ने आरोप लगाया है कि उनके साथ विभाग ने भेद-भाव किया और एक साल उन्हें झूलाया रखा.
उल्लेखनीय है कि अगिAशमन विभाग में ऑक्जलरी फायर पर्सन के अस्थायी पद 70 पद के लिए 500 लोगों ने आवेदन दिया था. 84 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुआ. इसके बाद जून, 2012 में मौखिक परीक्षा हुई. जिसमें 64 लोग चयनित हुये.
इसके बाद कोलकात्ता में शारीरिक परीक्षा में 58 उम्मीदवार चयनित हुये. लेकिन जलपाईगुड़ी से मात्र 35 वोलेंटीयर्स को ही नियुक्ति मिली. सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स मृत्युंजय विश्वास ने बताया कि अग्रिशमन विभाग के इस पद के लिए स्थानीय लोगों को लेने का ही नियम है. लेकिन विभाग ने हमारे साथ भेद-भाव किया. चयनित होने के बाद दार्जिलिंग जिला के उम्मीदवारों का नियुक्त किया. हम इस चयन प्रकिया का विरोध करते है.