सीएम का पांच दिवसीय उत्तर बंगाल यात्रा शुरू
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पांच दिवसीय उत्तर बंगाल यात्रा रविवार से शुरू हो गयी. वह रविवार को कोलकाता से अपने विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची और एयरपोर्ट से ही करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से डुआर्स के जयंती नामक पर्यटन स्थल के लिए उड़ान भरी. पांच नवंबर तक वह […]
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पांच दिवसीय उत्तर बंगाल यात्रा रविवार से शुरू हो गयी. वह रविवार को कोलकाता से अपने विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची और एयरपोर्ट से ही करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से डुआर्स के जयंती नामक पर्यटन स्थल के लिए उड़ान भरी.
पांच नवंबर तक वह डुआर्स एव दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगी और कई सरकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठके भी करेंगी. कल यानी सोमवार को ममता कूचबिहार जिले के माथाभांगा-02 ब्लॉक के गुमानी हाट में राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना ‘सबूज साथी’ का शिलान्यास करेंगी.