पटाखों की बिक्री शुरू
सिलीगुड़ी: आतिशबाजी का शौक रखने वाले बुधवार को पुलिस लाइन स्थित पटाखों के स्टॉलों से ,खूब पटाखों की खरीदारी की. पटाखों की खरीदारी करने वालों का कहना था कि थोड़ा दिक्कत हो रही हैं. क्यों कि कि पहले शहर के हर गली चौराहों में पटाखें आसानी से मिल जाते थे. पर अब तो ऐसा नहीं […]
सिलीगुड़ी: आतिशबाजी का शौक रखने वाले बुधवार को पुलिस लाइन स्थित पटाखों के स्टॉलों से ,खूब पटाखों की खरीदारी की. पटाखों की खरीदारी करने वालों का कहना था कि थोड़ा दिक्कत हो रही हैं.
क्यों कि कि पहले शहर के हर गली चौराहों में पटाखें आसानी से मिल जाते थे. पर अब तो ऐसा नहीं हैं. एक दो पटाखें की भी यदि खरीदारी करनी हो तो मालागुड़ी पुलिस लाइन में आना पड़ेगा. वैसे और कोई दिक्कत नहीं हैं. उचित मूल्य में पटाखें मिल रहे हैं. कुल 50 पटाखों का स्टॉल लगाया गया हैं.
इन स्टॉलों में प्रतिबंधित पटाखें नहीं मिल रहे हैं. इस पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी. पटाखा व्यवसायी सुदीप्त भौमिक ने बताया कि पुलिस लाइन में ही पटाखों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी. जो 3 नवंबर तक चलेगी. पुलिस लाइन मैदान में कुल 50 स्टॉल बनाये गये हैं. स्टॉल में लाइट की भी व्यवस्था की गयी हैं. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हैं.