15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसदीय स्थायी समिति ने सीमा चौकी का किया दौरा

सिलीगुड़ी: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने चेयरमैन प्रदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में अपने सीमा क्षेत्र भ्रमण के सिलसिले में कल 66वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी फूलबाड़ी का दौरा किया. इस स्थायी समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के कुल 15 सदस्य हैं. आइजी कमल नयन चौबे,उत्तर बंगाल, सीमान्त […]

सिलीगुड़ी: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने चेयरमैन प्रदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में अपने सीमा क्षेत्र भ्रमण के सिलसिले में कल 66वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी फूलबाड़ी का दौरा किया. इस स्थायी समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के कुल 15 सदस्य हैं.

आइजी कमल नयन चौबे,उत्तर बंगाल, सीमान्त मुख्यालय स्थायी समिति के सदस्यों को लेकर सीमा चौकी फूलबाड़ी पहुंचे, जहां समिति के सभी सदस्यों का स्वागत ब्रिगेडियर अखिल दीक्षित, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सिलीगुड़ी ने किया. श्री दीक्षित ने अपने विवरण के दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर किये जा रहे कार्यों का एवं सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों को होने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों से अवगत करवाया. इसी सिलसिले में सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों की समस्याओं एवं उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों के विषय में जानकारी दी.

समिति के भ्रमण के दौरान सीमा सुरक्षा बल की तरफ से कमल नयन चौबे के अलावा आरसी सिंह, उप महानिरीक्षक (सक्रिय), डी हॉकिप, उप महानिरीक्षक (सामान्य), उत्तर बंगाल सीमान्त, राजीव वत्सराज, कमान्डेंट 66 बटालियन, एसएफ तिर्की, कमान्डेंट 102वीं बटालियन, वी श्रीनिवास मूर्ति, द्वितीय कमान अधिकारी 58वीं बटालियन भी समिति के साथ उपस्थित थे.

ज्ञातव्य है कि स्थायी समिति के भ्रमण का उद्देश्य भारत बांग्लादेश सीमा प्रबंधन में आने वाले चुनौतियों जैसे पशु तस्करी, अवैध आव्रजन-प्रवजन, अन्य अवैध वस्तुओं के आवागमन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस एवं अन्य स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सीमा सुरक्षा बल के सम्बन्धों की समीक्षा करना एवं इसके अलावा स्थायी समिति सीमा पर आधारभूत ढांचे के विकास के साथ-साथ सीमावर्ती जनसंख्या के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के संदर्भ में भी वस्तुस्थिति से भारत सरकार को अवगत करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें