आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड

सिलीगुड़ी: भक्तिनगर पुलिस ने आशिघर इलाके से तांत्रिक को सिर मुहैया करने के मामले में विकास घोष व तापश राय को गिरफतार किया था. गुरुवार को दोनों आरोपियों को जलपाइगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 7:30 AM

सिलीगुड़ी: भक्तिनगर पुलिस ने आशिघर इलाके से तांत्रिक को सिर मुहैया करने के मामले में विकास घोष व तापश राय को गिरफतार किया था. गुरुवार को दोनों आरोपियों को जलपाइगुड़ी अदालत में पेश किया गया.

जहां से अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इस संबंध में एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि तांत्रिक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही हैं. उन्होंने कहा कि रिमांड पर लिए गये आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. मालूम हो कि बुधवार की सुबह एक तांत्रिक द्वारा मानव का सिर मांगने पर पैसे के लालच में आ कर एक युवक ने कब्रिस्तान से एक मृत महिला का शव निकाल कर उसके सिर काट कर तांत्रिक को सिर मुहैया कराया था. तांत्रिक अंधविश्वास को बढ़ावा देकर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा हैं. इस घटना के बाद से इलाके के लोग बहुत ही आक्रोषित हैं. पर अभी तक तांत्रिक पुलिस का हाथ नहीं लगा हैं.

Next Article

Exit mobile version