अत्याचार से किशोरी की मौत
मालदा: मालदा के सरकारी होम में एक 14 वर्षीय किशोरी की रहस्यमयी ढंग से कल मौत हो गयी थी. किशोरी के परिवारवालों ने होम प्रबंधन के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी. मृतका की मां कणिका कर्मकार का कहना है कि होम प्रबंधन के शारीरिक व मानसिक अत्याचार के कारण उसकी बेटी की मौत […]
मालदा: मालदा के सरकारी होम में एक 14 वर्षीय किशोरी की रहस्यमयी ढंग से कल मौत हो गयी थी. किशोरी के परिवारवालों ने होम प्रबंधन के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी. मृतका की मां कणिका कर्मकार का कहना है कि होम प्रबंधन के शारीरिक व मानसिक अत्याचार के कारण उसकी बेटी की मौत हुई है.
उन्होंने अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. बुधवार दोपहर को मालदा शहर के मनस्कामना रोड स्थित समाज कल्याण दफ्तर के अधीनस्थ महिला सरकारी होम में कणिका कर्मकार का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कणिका के पूरे शरीर में जख्म के निशान पाया गया. होम प्रबंधन के अनुसार कणिका बीमार थी. उसे बुखार हुआ था. अस्वस्थ्यता के कारण उसकी मौत हुई है.
दूसरी ओर किशोरी के परिवारवालों का कहना है कि उनकी बेटी के बीमारी के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया. संवाद माध्यम से पता चलने के बाद आज वे होम पहुंचे. मालदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य स्वास्थ्य दफ्तर के मंत्री आबू हासेम खान चौधरी ने मामले की जांच की मांग की. जिलाशासक गोदाला किरण कुमार ने भी मामले की जांच के निर्देश दिये.
उल्लेखनीय है कि कणिका गाजोल की रहनेवाली थी. 12 मार्च 2012 से वह सरकारी होम में रह रही थी. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि किशोरी के परिवारवाले उसकी जबरन शादी कराना चाह रहे थे. ग्रामीणों की मदद से शादी रोक दी गयी. जिला प्रशासन की पहल पर उसे होम भेजा गया था.