सिलीगुड़ी: दीपावली के दिन नक्सलबाड़ी, रंजीत मोड़ पर रविवार एक सड़क दुर्घटना में तीन परिवारों के दीये बुझ गये. दरअसल कालीपूजा भ्रमण के लिए नक्सलबाड़ी, रंजीत मोड़ फ्रेंड्स क्लब के सामने एक एंबुलेंस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. वैसे गाड़ी में कोई नहीं था.
चालक नशे में था. उसने भीड़भाड़ इलाके में गाड़ी चला दी. एंबुलेंस के धक्के से उसी समय नक्सलबाड़ी की सुनीता तमांग व जवा सिंह के प्राण पखेरू उड़ गया. आज नक्सलबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में बालू राय (48 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की जमकर पिटाई की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया.
एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया. पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य सोमवार को घायलों से मिलने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये थे. उन्होंने कहा इसके लिए दोषी प्रशासन है. ट्राफिक का परिचालन एनएसएस के छात्रों से किया गया है. दार्जिलिंग के एसपी कुणाल अग्रवाल ने बताया कि इस दुर्घटना में फिलहाल तीन की मौत हुई. पांच की हालत गंभीर है. घटना में करीब 40 लोग घायल हुई.