Advertisement
सिलीगुड़ी : अब महकमा परिषद बोर्ड गठन की बारी
सिलीगुड़ी. ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति में बोर्ड गठन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सिलीगुड़ी महकमा परिषद की बारी है. हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत तथा पंचायत समितियों में बोर्ड का गठन संपन्न हो चुका है. सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा के चार पंचायत समितियों में बोर्ड गठन […]
सिलीगुड़ी. ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति में बोर्ड गठन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सिलीगुड़ी महकमा परिषद की बारी है. हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत तथा पंचायत समितियों में बोर्ड का गठन संपन्न हो चुका है.
सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा के चार पंचायत समितियों में बोर्ड गठन का काम संपन्न हो गया है.
इन चारों पंचायत समितियों पर वाम मोरचा ने कब्जा कर लिया है. यहां तक कि त्रिशंकू फांसीदेवा तथा नक्सलबाड़ी पंचायत समिति पर भी वाम मोरचा ने कांग्रेस की मदद से बोर्ड गठन में सफलता हासिल की. सिलीगुड़ी महकमा परिषद की कुल नौ सीटों में से वाम मोरचा ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है.
तीन सीटें तृणमूल कांग्रेस की झोली में गई है. शुरू में तृणमूल कांग्रेस ने त्रिशंकु ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समितियों पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इसके लिए वाम मोरचा तथा कांग्रेस के नेताओं ने तृणमूल पर अपने सदस्यों को तोड़ने का भी आरोप लगाया था.
बाद में तृणमूल कांग्रेस को इस मामले में अधिक सफलता नहीं मिली. चारों पंचायत समितियों पर कब्जा करने के बाद माकपा नेताओं के हौसले बुलंद हैं. माकपा नेताओं का कहना है कि वह सिलीगुड़ी महकमा परिषद में पूर्ण बहुमत में हैं और 16 नवंबर को आसानी से बोर्ड का गठन कर लेंगे. इस बीच, बोर्ड गठन को लेकर यहां राजनीतिक तत्परता तेज है.
दो दिनों तक दिवाली की वजह से राजनीतिक हलकों में थोड़ी खामोसी है, लेकिन उसके बाद यहां राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जायेगी़
इस बीच, जिन दो ग्राम पंचायतों में बोर्ड का गठन नहीं हो सका था, वहां 17 नवंबर को बोर्ड गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हातीघीसा तथा रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत में बोर्ड का गठन होना है. नक्सलबाड़ी के बीडीओ किनसुक माइती तथा खोरीबाड़ी के बीडीओ रातुल घोष ने इसकी पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement