11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंडे के सींग व हाथी दांत सहित पांच गिरफ्तार

बैकुंठपुर जंगल में वन विभाग ने चलाया अभियान जलपाईगुड़ी : गैंडे के सींग तथा हाथी दांत सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार की देर रात यह घटना माल ब्लॉक के रंगामाटी इलाके में घटी. बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर पांच किलो हाथी दांत […]

बैकुंठपुर जंगल में वन विभाग ने चलाया अभियान
जलपाईगुड़ी : गैंडे के सींग तथा हाथी दांत सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार की देर रात यह घटना माल ब्लॉक के रंगामाटी इलाके में घटी. बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर पांच किलो हाथी दांत एवं 150 ग्राम गैंडे का सींग बरामद किया.
इन वस्तुओं की कीमत कई लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में अमल मंडल, पुनाई करकेट्टा, दीपक प्रसाद, अशोक तामांग तथा दीप राज दास नामक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अमल, दीपकतथा अशोक माल बाजार में रहता है, जबकि पुनाई का घर जलपाईगुड़ी के करलावैली चाय बागान में है.
दीप राज का घर नागराकाटा के कुरती चाय बागान में बताया गया है. बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने सोमवार की रात माल इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की. इसी दौरान गैंडे के सींग तथा हाथी दांत को बरामद किया गया. तस्कर नेपाल में इसकी तस्करी करना चाहते थे. इन वस्तुओं को अलग-अलग स्थानों पर रख गया था. मौका मिलते ही हाथी दांत तथा गैंडे के सींग के नेपाल भेजने की योजना थी. उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को भी सिलीगुड़ी के निकट महानंदा संलग्न थुलुंग इलाके से एक मृत गैंडे को बरामद किया गया था. तब गैंडे के सींग को काट लिया गया था. आज बरामद सींग उसी गैंडे का है या नहीं, उसकी जांच की जा रही है.
गिरफ्तार सभी लोगों की आज कोर्ट में पेशी की गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिन दो लोगों के चाय बागानों में रहने की बात आयी है, वह दोनों चाय श्रमिक नहीं हैं. दोनों भले ही चाय बागान में रहते हैं, लेकिन काम दूसरी जगह करते हैं. यह दोनों किसी चाय श्रमिक के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें