काली पूजा में बदमाशों ने मचाया तांडव
सिलीगुड़ी़ : काली पूजा के दौरान कुछ बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया़ बदमाशों ने ना केवल काली पूजा पंडाल को तोड़ दिया,बल्कि काली जी की प्रतिमा को भी विखंडित कर इधर उधर फेंक दिया़ यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थानार्न्गत एक नंबर वार्ड के डीजल कालोनी की है़ पुलिस सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी […]
सिलीगुड़ी़ : काली पूजा के दौरान कुछ बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया़ बदमाशों ने ना केवल काली पूजा पंडाल को तोड़ दिया,बल्कि काली जी की प्रतिमा को भी विखंडित कर इधर उधर फेंक दिया़ यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थानार्न्गत एक नंबर वार्ड के डीजल कालोनी की है़ पुलिस सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की रात को घटी़ डीजल कालोनी स्थित काली मंदिर में काली पूजा का आयोजन किया गया है़.
आरोप है बुधवार की शाम को कुठ युवक वहां आये और किसी बात को लेकर पूजा आयोजको के साथ उनकी कहासुनी हो गयी़ उसके बाद ही युवको ने तांडव मचाना शुरू कर दिया़ पहले पूजा पंडाल को तोड़ दिया और उसके बाद काली की प्रतिमा को भी तोड़ कर मैदान में फेंक दिया़ इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया़ तबतक सभी बदमाश वहां से भाग खड़े हुए़ घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थित का नियंत्रित किया़.
इस दौरान किसी प्रकार की कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी़ हांलाकि इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है़ किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल के साथ रैफ के जवानों की भी तैनाती की गयी है़ पुलिस के आला अधिकारी भी वहां कैंप कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुइ है़