सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के एसएफ रोड इलाके में मंगलवार की देर रात हुए प्रमोटर पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने शैलेन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. शैलेन पर आरोप है कि उसने प्रमोटर गणोश दास से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर उसने गणोश दास पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस घटना में घायल गणोश दास नर्सिगहोम में गंभीर अवस्था में भरती हैं.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ हैं. वहीं शहर के व्यवसायी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ हैं. सभी प्रमोटर सदमे में हैं. वहीं गिरफ्तार शैलेन को सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह प्रमोटर पर शैलेन ने चाकू से वार किया था, यदि सहीं समय पर गणोश दास को नर्सिगहोम में भरती नहीं कराया गया होता,तो वह मौके पर भी दम तोड़ दिया होता. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी एएस राज कुमार ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया हैं. रिमांड में पूछताछ के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी. उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत मिली जानकारी के अनुसार प्रमोटर गणोश दास से आरोपी पहले भी रंगदारी लेता था. पर इस बार किसी बात को लेकर हुए विवाद में ही प्रमोटर पर जानलेवा हमला किया. इस बात का खुलासा पूछताछ के बाद ही पता चलेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.