छठपूजा: तैयारी में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी: शहर में कालीपूजा व दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था के बाद अब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस छठ पूजा की तैयारी में जुट गयी हैं. छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने प्रशासनिक बैठक भी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि छठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 9:47 AM

सिलीगुड़ी: शहर में कालीपूजा व दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था के बाद अब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस छठ पूजा की तैयारी में जुट गयी हैं. छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने प्रशासनिक बैठक भी कर ली हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर और छठ व्रतियों के गुजरने वाली सड़कों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं.

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दिन वर्दमान रोड से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. क्योंकि छठ पूजा के पहले दिन तो छठ व्रती शाम को घाट पर जाते हैं पर दुसरे दिन दो बजे रात से ही घाट पर जाना शुरू कर देते हैं. इसकों देखते हुए वर्दमान रोड में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. श्री जयरमन ने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी हैं. हर तहर से ठीक हैं.उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जायेगी. वहीं दूसरी ओर आम्र्ड पुलिस के जवान सुरक्षा की बागडोर संभालेंगे.

छठव्रतियों में सामग्री वितरित
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से आज छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. साहू युवा परिषद की ओर से साहू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 101 लोगों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही तृणमूल युवा परिषद, नव युवक वृंद क्लब सहित अन्य संस्थाओं की ओर से भी पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

महंगाई से लोग परेशान
छठपूजा के मद्देनजर बाजार में सामान की कीमतें काफी बढ़ी हुई हैं. फल से लेकर बांस के सूप, डाला तक की कीमतें काफी अधिक हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में सूप की कीमत 50 से 60 रुपये है. वहीं डाला 200 रुपये से अधिक की कीमत पर बिक रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि बांस की कीमत अधिक होने की वजह से ही उन्हें अधिक दर पर बेचना पड़ रहा है. अधिक कीमत होने से उनकी बिक्री पर भी असर दिख रहा है. लोगों ने भी बताया कि कीमत अधिक होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version