11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मरने की बात

कूचबिहार : एसआइ की मौत पर सस्पेंस जारी जिला अध्यक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री के द्वार कूचबिहार : कूचबिहार थाने के एसआइ रंजीत पाल की मौत पर सस्पेंस जारी है़ कालीपूजा की रात उनकी मौत तब हो गयी थी जब वह जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए वह कूचबिहार के निकट पानीशाला गांव गए हुए थे़ आरोप […]

कूचबिहार : एसआइ की मौत पर सस्पेंस जारी
जिला अध्यक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री के द्वार
कूचबिहार : कूचबिहार थाने के एसआइ रंजीत पाल की मौत पर सस्पेंस जारी है़ कालीपूजा की रात उनकी मौत तब हो गयी थी जब वह जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए वह कूचबिहार के निकट पानीशाला गांव गए हुए थे़ आरोप है कि कार्यवाइ के दौरान ही जुआरियों ने पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी थी़
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है़ इस मामले ने कूचबिहार में काफी तूल पकड़ लिया है़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है़ पुलिस एसआइ रंजीत पाल की मौत को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है़ घटना के एक दिन बाद ही जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कह दिया था कि एसआइ की मौत जुआरियों द्वारा पीटने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुइ है़
पुलिस एसपी के इस बयान की आलोचना भी हुइ़ इधर,जलपाईगुड़ी की डीआइजी सीएस लेप्चा शुक्रवार को मृत एसआइ के परिवार वालों से मिलने गयी थीं तो उन्होंने कहा था कि एसआइ की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि बदमाशों द्वारा पीटने की वजह से हुइ है़ जाहिर है पुलिस के दा आला अधिकारी ही इस मामले में अलग अलग बयान दे रहे हैं. इसबीच,विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआइ रंजीत पाल की मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुइ है़ ऐसा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है़ हांलाकि इस मामले में कोइ भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि मृत एसआइ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है और मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है़ दूसरी तरहफ,एसआइ की मौत के मामले को लेकर जहां पुलिस अधिकारियों में मतभेद है
वहीं तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता भी इसको लेकर आमने सामने आ गए हैं. जलपाईगुड़ी तथा कूचबिहार जिला कमेटी के दोनो अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती तथा रवीन्द्र नाथ घोष एक दूसरे के खिलाफ मोरचा खोले हुए हैं. यहां उल्लेखनीय है कि मृत एसआइ जलपाईगुड़ी के ही रहने वाले थे और चार वर्ष पहले कूचबिहार जाकर बस गए थे़ इसी वजह से जलपाईगुड़ी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती इस मामले में कूद पड़े हैं. उन्होंने ही मृतक के परिजनों की बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करायी़ सौरभ चक्रवर्ती की इस सक्रियता को लेकर कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ घोष काफी नाराज हैं.
इस घटना के बाद से पानीशाला में जबरदस्त पुलिस अभियान जारी है और उस इलाके में पुरूष सदस्यों की पलायन की स्थिति बन गयी है़ अबतक 21 लोगों को पकड़ा जा चुका है़ पुलिस अभियान को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप है़ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अत्याचार करने और निर्दोष लोगों को पकड़ने का आरोप लगाया है़ स्वाभाविक तौर पर अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर रवीन्द्र घोष परेशान हैं. उन्होंने भी पहले ही कह दिया था कि एसआइ की मौत हार्ट अटैक से हुयी है़ पुलिस अभियान का खामियाजा अगले साल विधानसभा चुनाव में ना चुकानी पड़े,इसकी वजह से ही श्री घोष परेशान हैं.यह इलाका श्री घोष के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है़ मौके की नजाकत को देखते हुए उनके विरोधियों ने अभी से ही इलाके में सक्रियता बढ़ा दी है़
वाम मोरचा के घटक दलों के कइ नेता पानीशाला का दौरा कर पुलिस कार्यवाइ की निंदा कर चुके हैं. श्री घोष ने सौरभ चक्रवर्ती पर अधिकार क्षेत्र के हनन का आरोप लगाया है़ इस बात की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करने का निर्णय लिया है़ श्री घोष शुक्रवार को ही कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर जहां अपना पक्ष रखेंगे,वहीं सौरभ चक्रवर्ती की शिकायत भी करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें