Advertisement
छठ पूजाः एसडीओ की चेतावनी के बावजूद घाटों की हो रही है बिक्री
सिलीगुड़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर अब आधुनिकता हावी होने लगी है. छठ घाट भी अब वीआइपी व साधारण घाटों में तब्दील हो चुका है. गरीब हो या फिर धनाढ्य छठव्रती सबों को अब घाटों की कीमत चुका कर छठ मैया की अराधना करने को मजबूर होना पड़ रहा है़ यह आरोप […]
सिलीगुड़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर अब आधुनिकता हावी होने लगी है. छठ घाट भी अब वीआइपी व साधारण घाटों में तब्दील हो चुका है. गरीब हो या फिर धनाढ्य छठव्रती सबों को अब घाटों की कीमत चुका कर छठ मैया की अराधना करने को मजबूर होना पड़ रहा है़ यह आरोप लगा है सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी संलग्न नया बस्ती उर्फ हरि ओम नगर स्थित महेशमारी नदी पर छठ पूजा संचालित करनेवाली कमेटी पर. शिवशक्ति रामलाल घाट कमेटी पर आरोप है कि सिलीगुड़ी के एसडीओ के चेतावनी के बावजूद कमेटी के लोग घाट पर कब्जा कर दो दिन के पूजा के लिए छठ व्रतियों को बेच रहे हैं.
कमेटी पर वर्षों से इस तरह की मनमानी करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार कमेटीने घाटों को तीन भागों में विभक्त किया है. पहला सुसज्जित वीआइपी घाट, दूसरा बगैर स वीआइपी घाट और तीसरा साधारण घाट. कमेटी ने सुसज्जित वीआइपी घाट की कीमत अठारह सौ रूपये, बगैर सजे वीआइपी घाट की कीमत सात सौ रूपये एवं साधारण घाट की कीमत तीन सौ रूपये निर्धारित की है. तीनों स्तर के घाटों पर पूजा करने के लिए छठव्रतियों को चार फीट की जगह कमेटी मुहैया करायेगी.
घाट की कीमत निर्धारित करने की बात कमेटी ने भी कबूल की है. शिवशक्ति रामलाल घाट पर ही छठ पूजा करने वाले एक छठव्रती ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर घाट की कीमत चुका कर मां की अराधना करनी पड़े तो हम जैसे साधारण लोगों के लिए पूजा करना अब काफी महंगा साबित होगा. पहले ही फल-फूल व पूजा सामग्रियों के दाम काफी बढ़े हुए होने के कारण हमारी कमर टूटी गयी हैं और पर्व-त्योहारों के मौसम में वैसे भी हरेक सामानों के दाम और भी आसमान छूने लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement