10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहिणी की गोली मारकर हत्या

डकैतों ने मचाया तांडव, लाखों की नगदी और गहने लूटे पुलिस को बड़ी साजिश की आशंका मालदा : जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत चुलसीहाट ग्राम पंचायत के विवेकानंद मोड़ इलाका निवासी एक शराब व्यवसायी के घर में डकैती की घटना घटी है़ डकैतों ने यहां जमकर तांडव मचाया़ डकैतों ने ना केवल डकैती की, बल्कि […]

डकैतों ने मचाया तांडव, लाखों की नगदी और गहने लूटे
पुलिस को बड़ी साजिश की आशंका
मालदा : जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत चुलसीहाट ग्राम पंचायत के विवेकानंद मोड़ इलाका निवासी एक शराब व्यवसायी के घर में डकैती की घटना घटी है़ डकैतों ने यहां जमकर तांडव मचाया़ डकैतों ने ना केवल डकैती की, बल्कि व्यवसायी की पत्नी लक्ष्मी साहा(45) की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, शराब व्यवसायी के घर से आठ लाख पैंसठ हजार नगद रुपये तथा 210 ग्राम सोने के गहने लूट कर डकैत फरार हो गये. शुक्रवार की देर रात घटना के बाद व्यवसायी भूपेंद्रनाथ साहा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मालदा शहर से 90 किलोमीटर दूर डकैती एवं गृहवधु की हत्या की खबर मिलते ही चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी व हरिश्चंद्रपुर थाना के आइसी वावीन मुखर्जी मौके पर पहुंचे़ पुलिस ने जोर शोर से जांच भी शुरू कर दी है,लेकिन डकैतों के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिश्चंद्रपुर के तुलसीहाट इलाके के प्रभावशाली व्यवसायी भूपेंद्रनाथ साहा के पुत्र कृष्णगोपाल साहा के नाम पर विदेशी शराब की एक दुकान है. घटना के समय भूपेंद्रनाथ साहा दुकान पर ही थे, फोन पर बेटे के मार्फत जानकारी मिलने पर भागे भागे वह घर पहुंचे,लेकिन तब तक डकैत घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घायल अवस्था में पत्नी को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले गये.
प्राथमिक चिकित्सा के बाद लक्ष्मी देवी को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मालदा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के दिन पुत्र कृष्ण गोपाल किसी काम से सिलीगुड़ी गये हुए थे. घर में कृष्ण गोपाल की पत्नी संपा दास एवं उनके तीन बच्चों के साथ कृष्ण गोपाल की मां लक्ष्मीदेवी ही थी. इधर, इस घटना को लेकर पुलिस में भी संशय है़ पुलिस को यह काफी रहस्यमय लग रहा है. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि इतनी देर रात तक इलाके की सभी दुकाने बंद हो जाती है़
दूसरी तरफ भूपेंद्रनाथ साहा की दुकान खुली हुई थी. भूपेंद्रनाथ के घर से दुकान मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर है. घटना की रात नौ बजे भूपेंद्रनाथ घर में रुपये रख कर गये थे. पुलिस का कहना है कि घटना की रात विवेकानंद मोड़ पर तैनात सिविक वोलेंटियरों ने भी किसी अनजान व्यक्ति को इलाके में घुसते नहीं देखा. यहां तक की गोली की आवाज पड़ोसियों ने भी नहीं सुनी. अलमारी की चाबी भी आलमारी में ही लगी हुई थी. घर में कुछ भी इधर-उधर बिखरा नहीं पाया गया. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है़
क्या कहते हैं व्यवसायी
व्यवसायी भूपेंद्रनाथ ने बताया कि घटना के बाद पुत्रवधु ने पुत्र को फोन किया, जिसके बाद पुत्र कृष्ण गोपाल ने फोन पर उन्हें घटना की जानकरी दी. घर पहुंचने पर पत्नी को रक्त से लथपथ पाया़ अलमारी से रुपये व गहने गायब थे. भूपेंद्रनाथ ने बताया कि पूजा में बैंक बंद होने की वजह से पैसे घर में ही रखे हुए थे.
परिवार वाले संदेह के घेरे में
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने बताया कि घटना के साथ परिवार के लोगों का बयान नहीं मिल रहा है. मृत लक्ष्मी देवी के नाम से गत चार महीने पहले एक मोटी रकम की बीमा करायी गयी थी. पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें