डकैती: सुरक्षा गार्ड की गोली मार कर हत्या, 28 लाख लूटे
सिलीगुड़ी: उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला शहर में सोमवार को दिनदहाड़े भीषण डकैती की घटना घटी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के असुरागढ़ पेट्रोल पंप पर इस घटना को अंजाम दिया गया़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से एक गाड़ी के से 28 लाख रुपये स्टेट बैंक […]
सिलीगुड़ी: उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला शहर में सोमवार को दिनदहाड़े भीषण डकैती की घटना घटी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के असुरागढ़ पेट्रोल पंप पर इस घटना को अंजाम दिया गया़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से एक गाड़ी के से 28 लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा कराने की तैयारी की जा रही थी़.
उसी समय बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और गाड़ी के पास तैनात सुरक्षा गार्ड अली हुसैन(50) को गोली मार दी और 28 लाख रुपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गये. घटनास्थल पर ही सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी़ मृतक सुरक्षा गार्ड मालदा के चांचल का रहने वाला था़ दिनदहाड़े घटी इस डकैती की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है़.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटर बाइक पर दो युवक सवार थे़ दोनों अचानका पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी के निकट पहुंचे और रुपये से भरती बैग को झपटने लगे़ सुरक्षा गार्ड अली हुसैन ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की़ तभी एक डकैत ने पिस्तौल निकालकर सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी़ घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे़ लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नकाबंदी कर दी गयी है़ अभी तक पुलिस किसी को नहीं पकड़ पायी है़ पुलिस जोर-शोर से लुटेरों को तलाश कर रही है़