जलपाईगुड़ी में किसान ने कर ली आत्महत्या
जलपाईगुड़ी. जमीन से धान की खड़ी फसल काट लिये जाने की घटना के बाद वजीरूद्दीन मोहम्मद (45) ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक कोतवाली थाना के गड़ालबाड़ी में घटी है. सोमवार को उसने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों का कहना है कि जमीन पहले […]
जलपाईगुड़ी. जमीन से धान की खड़ी फसल काट लिये जाने की घटना के बाद वजीरूद्दीन मोहम्मद (45) ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक कोतवाली थाना के गड़ालबाड़ी में घटी है. सोमवार को उसने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों का कहना है कि जमीन पहले से ही बंधक में है. खेत में धान की खड़ी फसल काट लिये जाने के कारण वह पिछले कई दिनों से काफी परेशान था.
परिवार के लोगों ने इस आत्महत्या के लिए पास में ही रहने वाले एक तृणमूल समर्थक पर आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. शव बरामद करने के क्रम में गुस्साये लोगों ने पुलिस का घेराव किया. उल्लेखनीय है कि पेशे से रिक्शा-वैन चालक वजीरूद्दीन की अपनी ढाई बीघा जमीन है. धान की खेती के लिए उसने अपनी जमीन को बंधक रखकर मोहम्मद समसुद्दीन नाम के व्यक्ति से 20 हजार रुपये का कर्ज लिया था. खेत में धान की फसल तैयार हो गयी थी. आरोप है कि पड़ोसी तृणमूल समर्थक हमीदुल इसलाम तथा इमानुल ने धान की खड़ी फसल को काट लिया. उसके बाद से ही वजीरूद्दीन काफी परेशान था. मृतक की पत्नी लाइली बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्ज की रकम चुकाना मुश्किल था. इसी वजह से उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. जिन लोगों पर धान की फसल लूटने का आरोप लग रहा है, वह लोग मृतक के रिश्तेदार भी हैं.
इस बीच, मृतक के पुत्र मइरूद्दीन ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उसने कहा कि धान की फसल काटे जाने के बाद इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो जाती, तो उनके पिता आत्महत्या नहीं करते. इस बीच, आरोपी तृणमूल समर्थक हमीदुल इसलाम का कहना है कि धान की फसल को उन्होंने ही लगाया था. वह जमीन भी उन्हीं की है. इसीलिए उन्होंने धान की फसल काट ली. इधर, पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.