थाइलैंड के राजदूत ने की दार्जिलिंग की प्रशंसा

दार्जिलिंग: थाइलैंड के राज्यपाल हर्षवर्द्धन सिंगला ने दार्जिलिंग की जमकर प्रशंसा की है़ वह यहां एक धार्मिक समाराह मे शामिल होने के लिए आए हुए थे़ उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग तथा थाइलैंड की सांस्कृतिक परंपरा एक जैसी है़ यही वजह है कि थाइलैंड से भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. इसके अलावा काफी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:50 AM
दार्जिलिंग: थाइलैंड के राज्यपाल हर्षवर्द्धन सिंगला ने दार्जिलिंग की जमकर प्रशंसा की है़ वह यहां एक धार्मिक समाराह मे शामिल होने के लिए आए हुए थे़ उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग तथा थाइलैंड की सांस्कृतिक परंपरा एक जैसी है़ यही वजह है कि थाइलैंड से भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.

इसके अलावा काफी संख्या में थाइ बच्चे भी यहां पढ़ाइ करने के लिए आते है‍. श्री सिंगला बौद्ध धर्म के कार्यक्रम महाकथिना में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं.

आज वह इस समाराह में शामिल भी हुए़ समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने दार्जिलिंग में एक बौद्ध मंदिर के निर्माण करने की भी घोषणा की़ उन्होंने कहा कि थाइलैंड सरकार इस मंदिर के निर्माण में 15 लाख रूपये की मदद करेगी़ मंदिर के निर्माण के लिए जीटीए से जमीन की मांग की गयी है और जीटीए ने भी जमीन देने का वादा किया है़ आज के कार्यक्रम में चेलित मणियाकुन थवीसन,पीचो खेन्सा, पायोतोनसंग कव के अलावा जीटीए के डिप्टी चीफ कर्नल रमेश आले तथा दार्जिलिंग नगरपालिका के अध्यक्ष अमर सिंह राइ भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version