पुत्र सहित दंपती की पिटाई
न्याय करने के बजाय पुलिस ने किया प्रताड़ित आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत इसमाइल स्थित गुरुनानक आठ नंबर पल्ली निवासी बैजनाथ प्रसाद के साथ उसके पड़ोसी गौतम बनर्जी का दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि पुलिस ने मामले को सुलझाने के बजाय श्री प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों की बुरी […]
न्याय करने के बजाय पुलिस ने किया प्रताड़ित
आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत इसमाइल स्थित गुरुनानक आठ नंबर पल्ली निवासी बैजनाथ प्रसाद के साथ उसके पड़ोसी गौतम बनर्जी का दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि पुलिस ने मामले को सुलझाने के बजाय श्री प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. वे अपनी पत्नी अनिता देवी व पुत्र आशीष प्रसाद के साथ आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में इलाजरत है.
रेल कर्मी श्री प्रसाद का कहना है कि गुरुनानक आठ नंबर पल्ली में उन्होंने हाल ही में नया मकान बनाया है. मकान निर्माण के समय उन्होंने म्यूनिसिपल एक्ट का पालन करते हुए घर का निर्माण किया और चारों ओर कुछ स्थान छोड़ दिया. लेकिन उनके घर निर्माण होने के बाद पड़ोसी ने पीलर देकर निर्माण शुरू कर दिया. उन्हें ऐसा करने से मना भी किया गया. लेकिन वे नहीं माने.
वे सत्तासीन राजनीति दल के कर्मी भी है. नगर निगम में शिकायत करने पर जवाब मिला कि वे भी अपनी छोड़ी जमीन पर निर्माण कर ले. जब उन्होंने निर्माण शुरू किया, तो उनके मकान की तरफ उक्त पड़ोसी ने प्लास्टर करने का प्रयास किया.
विरोध करने पर वे उलझ गये और अपने समर्थकों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की. दोपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
उनका आरोप है कि हीरापुर थाना में पुलिस द्वारा सहयोग करने के बजाय उनके साथ पुत्र व पत्नी की भी पिटाई की. काफी देर तक थाना में रखने के बाद शाम को उनलोगों को छोड़ा गया. वे तीनों आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में चिकित्साधीन है.
थाना में पड़ोसी गौतम बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से भी करेंगे.