अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया रोड शो, पाओली ने भी दिखाया जलवा

मालदा़ : मालदा के एक फुटबॉल क्लब की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रोड शो किया़ उनके साथ बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री पाओली दाम ने भी अपना जलवा दिखाया़ खुली जीप में मंत्री कृष्णेंदू नारायण् चौधरी ने इन अभिनेत्रियों को लेकर रोड शो की शुरूआत की़ शनिवार को गुनमॉर्निंग क्लब की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:48 AM

मालदा़ : मालदा के एक फुटबॉल क्लब की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रोड शो किया़ उनके साथ बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री पाओली दाम ने भी अपना जलवा दिखाया़ खुली जीप में मंत्री कृष्णेंदू नारायण् चौधरी ने इन अभिनेत्रियों को लेकर रोड शो की शुरूआत की़ शनिवार को गुनमॉर्निंग क्लब की ओर से आयोजित इस रोड से में अभिनेत्रियों को देखने के लिए भारी भीड़ लग गयी़ भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी़.

उत्साही भीड़ ने कइ स्थानों पर जीप को रोक लिया और अभिनेत्रियों से फिल्मी डायलॉग सुनाने की गुजारिश करने लगे़ कइ स्थानों पर रविना टंडन ने बंगला में लोगों से बामचीत भी की़ यहां उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से मालदा शहर के वृंदावन मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता आया है़.

इसमें इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है़ इसी प्रतियोगिता को लोकप्रिय बनाने के लिए आज फिल्म अभिनेत्रियों द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया़ दोनों अभिनेत्रियों के साथ मंत्री कृष्णेंदू चौधरी भी रोड शो के दौरान जीप में डटे रहे़

Next Article

Exit mobile version