दूसरी ओर, मंत्री का जब ऑपरेश्न चल रहा था, तभी सिलीगुड़ी में उनके शुभचिंतक सलामती हेतु दुआ कर रहे थे. शहर से सटे तीनबत्ती मोड़ स्थित एक गैर-सरकारी हिंदी स्कूल के मैदान में तणमूल समर्थकों ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसके तहत वैष्णव, मुस्लिम, सिख, इसाई व जैन धर्मावलंबियों के धर्म गुरूओं ने अपने-अपने धर्मों के रीतिनुसार प्रार्थना कर श्री देव की सलामती की मन्नते मांगी.
इस प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से दार्जिलिंग जिला तणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा, उपाध्यक्ष व सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल, जयदीप नंदी, जॉन नंदी, डाबग्राम-फूलबाड़ी-01 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान तपन सिंह के अलावा भारी तादाद में तणमूल के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व मंत्री के शुभचिंतक शामिल हुए.