गौतम देव का गुड़गांव में हुआ दिल का ऑपरेशन

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव इन दिनों ह्रदय रोग से पीड़ित हैं. शनिवार को दिल्ली के निकट गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका दिल का ऑपरेश्न हुआ. मंत्री के सबसे करीबी तणमूल नेताओं में से एक सौमित्र कुंडू की माने तो मेदांता के नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने कुल छह घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:49 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव इन दिनों ह्रदय रोग से पीड़ित हैं. शनिवार को दिल्ली के निकट गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका दिल का ऑपरेश्न हुआ. मंत्री के सबसे करीबी तणमूल नेताओं में से एक सौमित्र कुंडू की माने तो मेदांता के नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने कुल छह घंटे तक श्री देव की ऑपेन हार्ट सर्जरी की. उनके अनुसार, मंत्री ऑपरेश्न के बाद पहले अधिक तरोताजा महसूस कर रहे हैं.

दूसरी ओर, मंत्री का जब ऑपरेश्न चल रहा था, तभी सिलीगुड़ी में उनके शुभचिंतक सलामती हेतु दुआ कर रहे थे. शहर से सटे तीनबत्ती मोड़ स्थित एक गैर-सरकारी हिंदी स्कूल के मैदान में तणमूल समर्थकों ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसके तहत वैष्णव, मुस्लिम, सिख, इसाई व जैन धर्मावलंबियों के धर्म गुरूओं ने अपने-अपने धर्मों के रीतिनुसार प्रार्थना कर श्री देव की सलामती की मन्नते मांगी.

इस प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से दार्जिलिंग जिला तणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा, उपाध्यक्ष व सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल, जयदीप नंदी, जॉन नंदी, डाबग्राम-फूलबाड़ी-01 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान तपन सिंह के अलावा भारी तादाद में तणमूल के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व मंत्री के शुभचिंतक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version